इमरान खान, खंडवा। जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में दो नवजात शिशुओं की अदला–बदली हो गई। एक ही दिन जन्मे दो नवजात शिशुओं के परिवार अस्पताल प्रबंधन पर बिफर पड़े। बताया जा रहा है, कि दोनों नवजात शिशुओं के माता–पिता का नाम एक जैसा था। प्रबंधन द्वारा सरनेम नहीं लिखने के कारण यह चूक हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने एक परिवार को स्वस्थ्य नवजात सौंप दिया था, वहीं दूसरे परिवार को मृत नवजात दिया गया। जिसके बाद परिवार ने आपत्ति दर्ज करवाई, तब प्रबंधन ने परिवार को बुलवाया और अस्पताल के रिकार्ड का मिलान किया गया।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विजय वर्मा ने बताया कि कन्फ्यूजन के कारण स्टॉफ से यह चूक हुई है। दोनों परिवारों को उनके नवजात लौटा दिए गए है। चूंकि बच्चों के परिजनों के नाम इत्यादि एक जैसे थे, इसलिए अब से स्टॉफ को सरनेम लिखने के निर्देश दिए है। एक शिशु के पिता विजय वर्मा ने बताया कि डिलीवरी 14 फरवरी को हुई थी, जिसमें उसका वजन 2 किलो 900 ग्राम था जिसे कमजोर बताते हुए आईसीयू में रखने को कहा था। आज शाम को खबर मिली कि शिशु एक्सपायर हो चुका है क्योंकि इसका वजन कम था और शरीर पूरा बना नहीं था। जब फाइल अच्छे से देखी तो प्रोफाइल हमारे बच्चे की नहीं थी और उसमें दर्ज शिशु 1 किलो 400 ग्राम का था। छानबीन के बाद पता चला कि बच्चे को कल ही छुट्टी दे दी। फिर गाड़ी भेज कर बच्चा बुलाकर वापस दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक