Vande Bharat: वंदे भारत में सफर करना हर किसी का सपना है, लेकिन सुपर फास्ट होने के कारण ट्रेन का कई स्टेशन में स्टॉपेज नहीं है. इसी कड़ी में कैंट स्टेशन पर ठहराव को लेकर भाजपा प्रदेश सचिव राकेश शर्मा के नेतृत्व में शिष्टमंडल केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) से दिल्ली में मुलाकात की है.
केंद्रीय रेल मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में कई बातो का उल्लेख है. इस बारे में भाजपा प्रदेश सचिव ने जानकारी दी है की जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश के साथ संलग्न जिला पठानकोट राज्य ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान रखता है, जिसके कारण देश-विदेश से सैलानी हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर ट्रेन के माध्यम से जिला पठानकोट तक पहुंचते हैं. अगर कैंट में ट्रेन का स्टॉपेज हो जाता है तो इससे यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.
रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान भाजपा प्रदेश सचिव राकेश शर्मा के साथ में जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व विधायक दिनेश सिंह बब्बू, पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा व प्रदेश सचिव रेणु कश्यप भी विशेष तौर पर शामिल थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक