भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. सीईओ एम रवि सहित प्लांट के दो अन्य अधिकारियों के ऊपर इसकी गाज गिरी है. सीईओ एम रवि को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. वहीं दो अन्य अधिकारी जो इस काम को देख रहे थे, जीएम सेफ्टी डी पंड्या राजा और DGM एनर्जी नवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया है.
घटना के दूसरे दिन केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी विरेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के साथ भिलाई पहुंचे. उनके साथ सेल चेयरमैन अनिल चौधरी, स्टील सक्रेटरी बिनय कुमार सहित अधिकारियों की टीम अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात किया और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली.
मीडिया से बातचीत में केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह ने मृतकों को प्रावधान के तहत 33 लाख से 95 लाख रुपए तक का मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं मामूली रुप से जो घायल हुए हैं उन्हें दो-दो लाख रुपए और गंभीर रुप से घायलों को 15-15 लाख रुपए देना का भी ऐलान किया है. चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने मृतकों के परिवारों को नौकरी देने की भी घोषणा की है. वहीं जो ब्लास्ट में घायल हुए हैं और कार्य करने में असमर्थ हैं उनके परिवारों को भी नौकरी देने का भी उन्होंने ऐलान किया है.
इसके अलावा इस पूरे मामले में केंद्रीय इस्पात मंत्री ने हादसे की जिम्मेदारी तय करते हुए भिलाई इस्पात सयंत्र के सीईओ एम रवि को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया है. उनकी जगह आज शाम तक नए सीईओ की घोषणा कर दी जाएगी.