Bharat Jodo Nyay Yatra. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी के बाद अब प्रयागराज पहुंच गई है. चार्टर्ड प्लेन से राहुल गांधी प्रयागराज पहुंचे. यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा लोगों ने राहुल गांधी के स्वागत में फूलों की बारिश की.
यात्रा स्वराज भवन से यात्रा शुरू की गई. इस दौरान राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे. बालसन चौराहा से लेकर विश्वविद्यालय और कटरा तक भारी भीड़ देखी जा रही है. पूरा इलाका राहुल गांधी के कटआउट, बैनर और पोस्टर से पट गया है. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह सहित कई दिग्गज नेता शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – UP Police Exam : रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़, राहुल गांधी बोले- डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार
बता दें कि दोपहर तीन बजे राहुल गांधी के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन वह करीब चार बजे प्रयागराज पहुंचे हैं. कटरा में जनसभा के लिए मंच तैयार किया गया है. स्वराजभवन से निकलकर राहुल गांधी इलाहाबाद विश्वविद्यालय होते हुए कटरा में पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी लाल रंग की खुली पर बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए चल रहे थे. विश्वविद्यालय के पास राहुल गांधी के ऊपर फूल बरसाए गए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक