Rajasthan News: आमेर तहसील में तहसीलदार की ओर से गिरदावर को कारण बताओ नोटिस देने पर विवाद खड़ा हो गया. आधिकारिक व्हाट्सऐप ग्रुप में नोटिस मिलने के बाद गिरदावर ने तहसीलदार पर लेनदेन कर नियम विरुद्ध कार्य कराने का दबाव बनाने का आरोप लगा दिया.

गिरदावर की ओर से आरोप लगाए जाने का मामला जिला प्रशासन के अधिकारियों में चर्चा का विषय बन गया. मामला अखैपुरा स्थित ग्राम जैसल्या में जमीन से हुआ है. तहसीलदार ने जमीन की कुरेजात रिपोर्ट करने के निर्देश गिरदावर को दिए थे. लेकिन गिरदावर ने रिपोर्ट तैयार नहीं की. इस मामले गिरदावर चौथमल मीणा का कहना है कि तहसीलदार मुझ से गलत काम करवाना चाहते हैं.

उनका यह काम मैंने नहीं किया. मैं जिला कलक्टर को लिखित में शिकायत करूंगा. उधर, गिरदावर के आरोपों पर आमेर तहसीलदार अविनाश का कहना है कि नियम विरुद्ध कोई काम नहीं करवाया जाता. न्यायोचित काम ही करवाते हैं. गिरदावर ने क्या मैसेज किए हैं, मुझे नहीं पता. उन्होंने ग्रुप से मैसेज हटा दिए हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें