हेमंत शर्मा, इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार देर शाम राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। जिसमें सक्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने एसडीएम के 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यह अत्यंत चिंता का विषय है कि जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की रैंकिंग बढ़ने की जगह काम हो रही है।
इंदौर कलेक्टर जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग राजस्व प्रकरणों को लेकर शिकायत कर रहे हैं। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने छह माह पहले के लंबित राजस्व प्रकरणों में कोई कार्रवाई न होते देख एसडीएम का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आदेश का पालन करने के लिए अधिकारियों को चेताया भी है। उन्होंने कहा कि अगर आगे से राजस्व प्रकरणों में लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी।
देर रात पब में पुलिस की दबिश: 2 घंटे बाद खोला गया गेट, 200 से अधिक युवक-युवती मिले जाम छलकाते
बैठक में कलेक्टर ने कहा नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा के प्रकरणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले की रैंकिंग नीचे जा रही है। राजस्व कार्यालों में एवजी व दलाल नहीं दिखें। लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बेनल, राजेन्द्र रघुवंशी, रोशन राय, निशा बांगरे व अन्य अफसर मौजूद थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक