Farmer Protest:  क्या है MSP, जिसके लिए किसान दिल्ली में कर रहे हैं प्रदर्शन...

किसान इन दिनों MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसको देखते हुए दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर को सीज कर दिया गया है.

साथ ही, आने-जाने वाली हर एक गाड़ी की चेकिंग जारी है यही नहीं, दिल्ली में धारा 144 भी लगा दिए गए हैं.

चलिए जानते है क्या होता है MSP, सरकार कैसे करती है तय...

MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य वह न्यूनतम मूल्य है, जिस पर सरकार किसानों से उनकी फसल खरीदती है.

फसल की बुवाई के दौरान ही इसकी कीमत तय कर दी जाती है.

बाजर में कीमत घटने या बढ़ने के बाद भी एमएसपी में कोई बदलाव नहीं किया जाता है.

इसे कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों पर तय किया जाता है.

MSP तय करने के लिए सरकार फसल के लिए उत्पाद की लागत, बाजार में इसकी कीमत, मांग और आपूर्ति की स्थितियां आदि को देखती हैं.

Pm Modi का यूपी दौरा, संभल वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, 34 लाख से अधिक लोगों को रोजगार