शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के होर्डिंग से कमलनाथ की फोटो गायब थी। पोस्टर में कहीं भी कमलनाथ की तस्वीर नहीं है। होर्डिंग में सिर्फ दिल्ली आलाकमान, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे की तस्वीर नजर आई। इस पर बीजेपी ने कहा कि इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखाया है। अब गेंद कमलनाथ के पाले में है।
दरअसल, सोमवार को भोपाल में कांग्रेस ने ईडी आईटी समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ आयकर भवन के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री, विधायक समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ईडी सीबीआई का डर दिखाकर डराया जा रहा है। हमारे अकाउंट फ्रीज कर दिए गए। सरकारी एजेंसी के तानाशाही के खिलाफ हम लोग आज प्रदर्शन कर रहे हैं।
BIG BREAKING: कमलनाथ बीजेपी में नहीं होंगे शामिल
लोकतंत्र खतरे में- पूर्व मंत्री
उन्होंने कहा कि देश मे अलग-अलग पार्टियों की सरकार बनी, लेकिन कभी अकाउंट फ्रीज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश के करीब 100 नेताओं को आईटी का नोटिस भेजा गया। लोकसभा चुनाव से पहले अकाउंट फ्रीज करना ये बताता है कि लोकतंत्र खतरे में है। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की चीजों का कोई स्थान नहीं है, लेकिन बीजेपी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं है।
कमलनाथ की फोटो गायब, बीजेपी ने साधा निशाना
प्रदर्शन के दौरान होर्डिंग में कमलनाथ की फोटो गायब मिली। सरकारी एजेंसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लगाए गए पोस्टर से कमलनाथ की फोटो गायब दिखाई दी। इसे लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखाया है। गेंद अब कमलनाथ के पाले में है, आगे अब कमलनाथ ही खुद तय करेंगे। वहीं नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर लिखा- कमलनाथ अब कांग्रेस से गायब होंगे, वो पता नहीं, लेकिन जीतू पटवारी की कांग्रेस ने उनको अभी से कांग्रेस के पोस्टरों से गायब कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक