हार से बौखलाए बेन स्टोक्स ने अंपायरिंग पर फोड़ा ठीकरा, ICC से इस नियम को खत्म करने की रख दी मांग

तीसरे टेस्ट में 434 रनों से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भड़क उठे हैं. खिलाड़ी ने नियम को ही बदलने की मांग कर दी है.

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त ले ली है.सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाना जाना है.

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त ले ली है.सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाना जाना है.

 हार के बाद स्टोक्स ने अंपायरिंग पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा राजकोट टेस्ट मैच के दौरान DRS तकनीक में खामी के कारण तीन निर्णय उनके खिलाफ गए.

स्टोक्स ने आईसीसी से मांग की है कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डीआरएस के दौरान अंपायर्स कॉल को खत्म किया जाए.

स्टोक्स दूसरी पारी में जैक क्राउली को एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने से काफी खफा दिखे. क्राउली को बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था.

स्टोक्स का मानना है कि वह हार का ठीकरा इन फैसलों पर नहीं फोड़ना चाहते हैं, लेकिन सिस्टम को बदलने की काफी जरूरत है. इसकी शुरुआत अंपायर्स कॉल से होनी चाहिए.

Ind vs Eng Test: यशस्वी जायसवाल के आगे सचिन, धोनी और विराट कोहली भी हैं फीके, युवा क्रिकेटर ने तूफानी पारी खेलकर बना दिया वर्ल्ड रिकार्ड…