कुमार इंदर, जबलपुर: कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा आज कल्कि धाम के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। पीएम मोदी के साथ विवेक तन्खा ने कार्यक्रम में भाग लिया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया था।
कांग्रेस के निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में पहुंचे थे। विवेक तन्खा के कार्यक्रम में जाने से कई प्रकार की अटकलें शुरू हो गई है। सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम शामिल होने को लेकर कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम और कल्की धाम से उनका सालों से जुड़ाव रहा है। उन्होंने कल्कि धाम से जुड़े अदालती मामलों की भी पैरवी करने का दावा किया।
आचार्य प्रमोद कृष्णम के बारे में जानिए
आचार्य प्रमोद कृष्णम के बारे में बात करें तो कुछ ही दिन पहले उन्होंने कांग्रेस के साथ अपने 40 साल पुराने जुड़ाव को ये कहते हुए खत्म कर लिया था कि राम और राष्ट्र के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। उत्तर प्रदेश के कल्कि धाम में आचार्य प्रमोद कृष्णम के आमंत्रण पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में पहुंचे थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक