हनुमान कड़ाही में प्रभु श्री राम के लिए बना 7000 किलो हलवा, जानिए इसकी खासियत
अयोध्या में श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा बड़े धूमधाम से हुई. इसके बाद रामलला को हर कोई कुछ न कुछ अर्पण करना चाहता है. इस बीच कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए गए.
इसी कड़ी में नागपुर के विष्णु मनोहर ने एक ही बर्तन में 7000 किलो श्रीराम भोग हलवा बना दिया. इसके लिए 12000 लीटर की क्षमता वाली एक विशेष कड़ाही का इस्तेमाल किया गया.
एक ही बर्तन में भोग हलवा तैयार करने के लिए जिस हनुमान कड़ाही का इस्तेमाल किया गया, उसका वजन लगभग 1300 किलोग्राम है. कड़ाही का निचला भाग लोहे का और ऊपरी भाग स्टील का बना हुआ है.
हलवा बनाने के लिए 900 किलो सूजी, 1000 किलो चीनी, 1000 किलो घी, 2000 लीटर दूध, लगभग 300 किलो मेवा, बड़ी मात्रा में इलायची पाउडर, केले और 2500 लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया है.
शेफ विष्णु मनोहर ने कहा कि जब मोहन भागवत जी ने बताया कि 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा होगी तो हमने तय किया कि विश्व रिकॉर्ड तो करीब 20 बनाए हैं लेकिन अब भगवान के लिए हलवा बनाना है.
इसके बाद हम अयोध्या पहुंचे और 7000 किलो हलवा बनाया. यह हलवा लगभग डेढ़ लाख लोगों में बंटेगा.
इसके पहले लगभग 20 रिकॉर्ड बनाए हैं. जिसमें सबसे बड़ा पराठा 56 घंटे लगातार कुकिंग के बाद बनाया. इसके पहले नागपुर में 6000 किलो हलवा बनाकर रिकॉर्ड बनाया था.