इमरान खान, खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा में सोमवार को बस स्टैंड के पास सड़क पर ऑइल बिखर गया। ऑइल की वजह से एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल सवार हादसे का शिकार हो गए। सड़क में फैले तेल की वजह से बाइक सवार फिसलकर गिरने लगे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैरिकेडिंग कर रास्ते को बंद किया।

खंडवा के बस स्टैंड के पास एक ऑटो से गिरे तेल (Oil) के कारण यहां से गुजरने वाले मोटरसाइकिल सवार फिसलने लगे। एक के बाद एक करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग सड़क पर पड़े ऑइल के चलते गिर गए। मौके पर मौजूद यातायात पुलिस ने थाने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद तुरंत उस एरिया में बैरिकेडिंग की गई। लेकिन तब तक कई लोग सड़क पर पड़े ऑयल के कारण हादसे का शिकार हो चुके थे। जिन्हें मामूली चोटे आई है।

फिर चला मोहन सरकार का बुलडोजर: भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराई करोड़ों की सरकारी जमीन, प्लॉटिंग कर बसा रहे थे कॉलोनी

ऑटो से सड़क पर फैला तेल

हालांकि, अच्छी बात यह रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि एक ऑटो यहां से गुजर रहा था। उसी ऑटो से ऑयल गिर गया और सड़क पर फैल गया। इसके बाद यहां से गुजरने वाले लोग एक के बाद एक फिसल कर गिरने लगे। पुलिस जवानों ने तेल पर मिट्टी डाली, जिसके बाद राहगीरों को वहां से गुजरने में आसानी हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H