CM Yogi Adityanath: जानिये सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु ‘महंत अवैद्यनाथ’ के बारे में...
महंत अवैद्यनाथ भारत के राजनेता तथा गोरखनाथ मन्दिर के भूतपूर्व पीठाधीश्वर थे.
वे गोरखपुर लोकसभा से चौथी लोकसभा के लिये हिंदू महासभा से सर्वप्रथम निर्वाचित हुए थे, इसके बाद नौवीं, दसवीं तथा ग्यारहवीं लोकसभा के लिये भी निर्वाचित हुए।
महंत अवैद्यनाथ का जन्म 28 मई 1921 को महंत अवैद्यनाथ जी का जन्म ग्राम काण्डी, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड में श्री राय सिंह बिष्ट के घर हुआ था.
नाथ संप्रदाय की परम्परा के महंत अवैद्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु थे।
योगी ने गोरक्षपीठ का उत्तराधिकार अवैद्यनाथ से हासिल किया है.
महंत अवैद्यनाथ की प्रेरणा और उनके नक्शे कदम पर चलते हुए ही
योगी आदित्यनाथ महज 22 साल की उम्र में गोरक्ष पीठ के विशाल साम्राज्य के उत्तराधिकारी बने.
अवैद्यनाथ गोरखपुर लोकसभा से सांसद भी रह चुके हैं.
संसद सत्र की कार्रवाई में शामिल रहने के लिए दिल्ली रहने के दौरान योगी ही पीठ का कार्यकाज देखा करते थे.
‘संत सियासत’: करपात्री जी महाराज से योगी आदित्यनाथ तक, UP की सियासत में दम दिखाने वाले ये 10 संत…