महिला ने 17 बार गर्भवती बताकर सरकार से लूटे 98 लाख रुपए
मातृत्व लाभ लेने के लिए 5 बच्चों और 12 बार गर्भपात कराने का महिला ने झूठा नाटक किया.
गर्भवती दिखने के लिए महिला तकिए का इस्तेमाल करती थी.
फर्जीवाड़ा का मामला इटली का बताया जा रहा है.
50 साल की बारबरा इओले ने ये फर्जीवाड़ा करीब 24 साल तक चलाया.
महिला ने हर प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन के नाम पर मैटरनिटी लीव भी ली.
महिला के इस फर्जीवाड़ा का पता तब चला जब बीते साल दिसंबर में उन्होंने एक बच्चे को जन्म देने की बात कही.
अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी.
जांच में धोखाधड़ी का खुलासा हुआ और यह साबित हो गया कि महिला की पांचवी प्रेग्नेंसी महज एक दिखावा थी.
महिला ने रोम के एक अस्पताल से जन्म प्रमाण पत्र चुराया और उनका अवैध तरीके से इस्तेमाल किया.
अपने इस घोटाले के लिए कई जाली दस्तावेज भी बनाए.
कोर्ट में ये साबित भी हो गया कि महिला फर्जीवाड़ा कर रही थी.
महिला के पति ने बताया कि वह कभी गर्भवती थीं ही नहीं.
दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने महिला को डेढ़ साल जेल की सजा सुनाई.