आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार लगातार व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की मंजूरी दे रही है. सोमवार को इस फेहरिस्त में 23 और दुकानें जुड़ गईं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी मंजूरी दे दी है. इससे लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. इन प्रतिष्ठानों को 24 घंटे संचालित के लिए श्रम विभाग की ओर से सीएम को प्रस्ताव भेजा गया था. अब अंतिम मंजूरी के लिए एलजी के पास फाइल भेजी गई है.

सरकार ने जिन दुकानों को 24 घंटे संचालित करने की अनुमति दी है, वे गर्मियों में रात 9 से सुबह 7 बजे और सर्दियों में रात 8 से सुबह 8 बजे तक खुलेंगी. रात में महिला कर्मचारियों को काम करने की अनुमति नहीं होगी.

अगर ग्राहक इंतजार कर रहे हैं तो दुकान खोलने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. अलग-अलग इलाकों में दुकानों को खोलने या बंद रखने का अलग-अलग समय तय हो सकता है. मुख्यमंत्री ने दो जनवरी को 32 दुकानों और प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी थी. जबकि पिछले साल अगस्त महीने में 29 और नवंबर में 83 दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अनुमति दी थी. अब दिल्ली में 24 घंटे संचालित होने वाले प्रतिष्ठानों की संख्या बढ़कर 699 हो गई है.

इन इलाकों में मिली अनुमति

मेहरौली में होटल एवं रेस्टोरेंट, मालवीय नगर में टेली कम्युनिकेशन, नजफगढ़ में ग्रॉसरी शॉप, मुंडका में लॉजिस्टिक एंड कूरियर, एसडीए मार्केट में रेस्टोरेंट, जीके-2 में स्वीट्स शॉप, पीतमपुरा में आईटी, पुस्ता रोड नई दिल्ली में रेस्टोरेंट, मधु विहार में स्टोर मैनेजमेंट, पश्चिम विहार में स्टोर मैनेजमेंट सर्विस, कमला नगर में स्टोर मैंनेजमेंट सर्विस, मॉडल टाउन-2 में रिटेल ट्रेड, तिलक नगर, ग्रेटर कैलाश, कीर्ति नगर, बादली, हौज खास, पीतमपुरा में स्टोर मैनेजमेंट सर्विस, मोहन कॉरपोरेटिव में कमर्शियल, पश्चिम विहार में रेडिमेड गारमेंट की रिटेल शॉप समेत अन्य जगहों पर 24 घंटे दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है.

इनके लिए दिल्ली दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम 1954 की धारा 14, 15 और 16 का अनुपालन जरूरी है. दुकानें एक स्पेसिफाइड समय पर खुलेंगी और बंद होंगी. इसका उल्लंघन करने पर वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद हो सकता है. यदि ग्राहक इंतजार कर रहे हैं तो दुकान खोलने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट की अनुमति दी जाएगी.