मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर में दी गई सौगातों को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। वहीं मध्य प्रदेश में 400 करोड़ की मिली सौगात को लेकर उन्होंने पीएम मोदी और शिक्षा मंत्री का आभार जताया।
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात दी है। इस दौरान पीएम ने जम्मू में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से उनका 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है।
वहीं पीएम की इन सौगातों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वो पीएम को धन्यवाद देना चाहते है। आजादी के बाद से इस स्थान पर लगातार अस्थिरता बनी रही। यहां विकास की धारा अवरुद्ध हुई। जहां से आतंकवाद पनपा ऐसी जगह पीएम मोदी ने शांति का संकेत दिया है। सभी क्षेत्रों में जम्मू कश्मीर को देश के अग्रगण्य राज्यों में स्थापित करने का स्थान बनबाया है।
मध्य प्रदेश में 400 करोड़ की मिली सौगात
मध्य प्रदेश के तीन विश्वविद्यालय, बरकतउल्ला भोपाल, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर को मिली 100-100 करोड़ की सौगात दी गई है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि सभी प्रकार के उच्च शिक्षा विभाग में नई अधोसंरचना रीसर्च के लिए ये सौगात मिली है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश के नंबर वन राज्यों में होगा शामिल।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक