संबलपुर : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को ओडिशा के संबलपुर रेलवे स्टेशन से संबलपुर-दर्शन नगर-संबलपुर आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ट्रेन 1512 श्रद्धालुओं को संबलपुर से दर्शननगर तक लेकर जाएगी। “500 साल का इंतजार 22 जनवरी को खत्म हुआ जब पीएम मोदी ने 11 दिवसीय अनुष्ठान के बाद प्राण प्रतिष्ठा की। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन के लिए देशभर के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मैं 20 स्लीपर कोच वाली ट्रेन के लिए रेलवे को फिर से धन्यवाद देना चाहता हूं, जो पश्चिमी ओडिशा के भक्तों को राम लला के दर्शन करने की अनुमति देगा। ट्रेन कल अयोध्या पहुंचने से पहले झारसुगुड़ा, राउरकेला और पड़ोसी झारखंड से होकर गुजरेगी.
”धर्मेंद्र ने संबलपुर रेलवे स्टेशन पर संवाददाताओं से कहा। “मैं आज इस ट्रेन से यात्रा करने वाले पश्चिमी ओडिशा के लोगों से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया हूं। मुझे भी उनके माध्यम से रामलला के दर्शन मिलेंगे।” केंद्रीय मंत्री का यहां पबपाली सासन में वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में रोबोटिक्स सेंटर और माझीपल्ली में पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है।
बाद में, वह नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के उद्घाटन और शिलान्यास में शामिल होंगे।
पीएम मोदी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 129 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत के साथ ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूओ), कोरापुट में प्रशासनिक भवन सहित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखने का भी कार्यक्रम है।
बाद में दिन में, धर्मेंद्र संबलपुर के तपस्विनी हॉल में राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना के शुभारंभ में भाग लेंगे।
वह बीजू पटनायक सभागार, संबलपुर विश्वविद्यालय, बुर्ला से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा ओडिशा के प्रसिद्ध कवियों और पश्चिमी ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत पर स्मारक डाक टिकटों के विमोचन में भी शामिल होंगे।
सूत्रों ने बताया कि शाम को वह थाना छाक स्थित झारसुगुड़ा प्रधान डाकघर हेरिटेज बिल्डिंग का दौरा करेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच संबलपुर की घटनाओं को महत्व दिया जा रहा है।
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…
- रेत माफियाओं का गजब का कारनामा: अवैध रेत परिवहन के लिए निजी जमीन पर बनवा दी सड़क, मालिक की शिकायत पर प्रशासनिक जांच तेज