आज का पंचाग. दिनांक 21.02.2024 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का माघ मास शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि सुबह 11 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. दिन बुधवार पुनर्वसु नक्षत्र दोपहर को 02 बजकर 18 मिनट तक आज चंद्रमा कर्क राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 12 बजकर 17 मिनट से 01 बजकर 44 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल–
मेष राशि – लाभ की संभावना किंतु विलंब. उदर संबंधी विकार. शुक्र के उपाय -ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माॅ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
वृषभ राशि – किसी के सहयोग से काम में आसानी. पेंडिंग काम निपटाने में सफलता मिलेगी. नये प्रोजेक्ट से लाभ की प्राप्ति. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें. शिव पूजन करें.
मिथुन राशि – कार्य का एक्सटेंशन से लाभ. खान-पान की अनियमितता से कष्ट संभव. म्ंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कर्क राशि – बड़ो की सलाह एवं काम में मदद मिलेगी. महत्वपूर्ण कार्य के होने से राहत. श्वासरोग से कष्ट संभव. चंद्रमा के उपाय – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें. धूप तथा दीप जलायें. रूद्राभिषेक करें.
सिंह राशि – वसीहत की प्राप्ति. पारिवारिक मांगलिक समारोह. ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.
कन्या राशि – बनते कार्य बिगड़ने के साथ ही अपयष तथा हानि भी संभव. माता के स्वास्थ्य की चिंता संभव. राहु जनित दोषों को दूर करने के लिए -ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
तुला राशि – अच्छा परफार्मेन्स से लाभ या इंक्रीमेंट की प्राप्ति. कामों में भागीदारों या प्रतिद्वंदी से सहयोग. शारीरिक कष्ट -प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प, चंदन तथा शक्कर मिलाकर अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
वृश्चिक राशि – वाणी की कुषलता एवं आत्मविश्वास में सुधार. कार्य में नेतृत्व से अच्छा लाभ प्राप्त होगा. शनि से उत्पन्न कष्ट की निवृत्ति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें. अधिनस्थ कार्य करने वाले की यथा संभव सहायता करें.
धनु राशि – स्थान में परिवर्तन संभव. कोई पुराना दोस्त मिल सकता है. चोट की संभावना. केतु के उपाय -ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. हल्दी, नारियल का दान करें.
मकर राशि – वाहन सुख तथा आय में वृद्धि. पारिवारिक सुख तथा साथ मिलेगा. चतुस्पद से चोट. मंगल के निम्न उपाय आजमायें -ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कुंभ राशि – घरेलू सामग्री पर व्यय. प्रयास से अधिक महत्वाकांक्षा हानिकारक. शुक्र जनित तनाव से निवारण के लिए -ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माॅ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
मीन राशि – नये रिश्ते बनने के संकेत. कफ या एलर्जी से कष्ट की संभावना. चंद्रमा के उपाय. ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें. अन्नपूर्णा स्त्रोत का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक