नई दिल्ली. ब्लू-कॉलर रोजगार प्लेटफॉर्म, Vahan ने नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए टेक्नोलॉजी आधारित कुछ नए माध्यमों का उपयोग करने का प्रयास किया है. यह प्लेटफॉर्म एआई-समर्थित सिस्टम के माध्यम से नौकरी की तलाश करने वालों और नियोक्ताओं को जोड़ने का कार्य कर रहा है, जिसमें एक सुव्यवस्थित रिक्रूटमेंट प्रक्रिया शामिल है. अपनी प्रोप्राइटरी टेक्नोलॉजी और एडवांस व इंटेलिजेंट एल्गोरिदम के जरिये, वाहन योग्यता और सटीकता के साथ नौकरी प्रदान करने का प्रयास कर रहा है.

वाई कॉम्बिनेटर और खोसला वेंचर्स सहित कई प्रतिष्ठित इन्वेस्टर्स भी वाहन को अपना समर्थन दे रहे हैं, जिसमें गूगल और फ्लिपकार्ट जैसे तकनीकी दिग्गज भी शामिल हैं. साथ ही कई पूर्व व वर्तमान अधिकारी भी वाहन को सहयोग कर रहे हैं. प्लेटफार्म के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ, माधव कृष्ण, ने बताया कि “Vahan का लक्ष्य एक प्रकार से ब्लू-कॉलर हायरिंग में क्रांति लाना है और यह एडवांस टेक्नोलॉजी व रणनीतिक साझेदारियों के साथ भारत व अन्य स्थानों में एक प्रमुख प्लेटफॉर्म बनने के लिए प्रतिबद्ध है.”

Vahan का मुख्य उद्देश्य टेक्नोलॉजी के साथ-साथ व्यक्तियों और व्यवसायों को एक समान रूप से सशक्त बनाना है. यह अपने यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म और व्यक्तिगत सहायता के माध्यम से, नई नौकरी की तलाश करने वालों और नियोक्ताओं के बीच हायरिंग प्रक्रिया को आसान बना रहा है. वाहन, इनोवेशन और उत्कृष्ट की ओर बढ़ते हुए ब्लू-कॉलर रोजगार को आगे बढ़ाने और सफल जॉब्स के रास्ते को सकारात्मक रूप से बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.