चंकी वाजपेयी, इंदौर: विजयनगर पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद जब चोर ने मुंह पर पहना हुआ मास्क हटाया तो उसकी पहचान हुई। फिलहाल पुलिस आरोपी से अन्य चोरियों के मामले में भी पूछताछ कर रही है।
इंदौर के डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि विजयनगर पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। मामले में मालवीय नगर के रहने वाले रोहित उर्फ पाटर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिछले दिनों एक कारोबारी के फ्लैट में घुसकर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गया था।
युवक को खंभे में बांधकर दी तालिबानी सजाः Video Viral, जानिए क्या है मामला
फ्लैट में ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया था अंजाम
सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद उसे पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि वह बस से विजयनगर पहुंचा और फिर रेकी करने के बाद फ्लैट में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के बाद मास्क पहनकर वह कुछ रास्तों से गुजरा लेकिन जब वह दूर तक चला गया तो उसने चेहरे से मास्क हटाया और उसकी पहचान हो गई। मामले में राहुल चौधरी नाम के युवक को भी पकड़ा गया है। युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जिसने चोरी का माल खरीदा था। दोनों ही युवकों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है ताकि अन्य चोरी की मामलों में भी खुलासा हो सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक