शिखिल ब्यौहार,भोपाल। यदि आप अपने बच्चों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल की तलाश में हैं तो इस काम में सरकार ही आपकी मदद करेगी। दरअसल, सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा रिर्पोट तैयार कराई है। यह शैक्षिक रिपोर्ट दिसंबर 2023 तक हुए कार्यों और मॉनिटरिंग के आधार पर तैयार कराई गई है। कल (बुधवार) दोपहर दो बजे मंत्रालय से स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह रिपोर्ट जारी करेंगे।
पुलिस का फरमानः हाथों में धारदार कड़े पहने तो खैर नहीं, ACP ने दिए कार्रवाई के निर्देश
राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा स्कूली प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर जिला स्तर पर शैक्षिक रिपोर्ट तैयार की जाती है। बीते दो सालों से इन वार्षिक रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में विभागीय प्राथमिकताओं, योजनाओं के सुचारू संचालन और उपलब्धि के आधार पर स्कूलों को नंबर प्रदान किए जाएंगे। यह रिपोर्ट सभी जिलों के जिला परियोजना अधिकारियों के साथ संबंधित कलेक्टर और संभागीय आयुक्तों से भी साझा की जाएगी।
बेघर डॉग्स को आशियाना दिलाने की मुहिम: पशु प्रेमियों की मांग- ‘कॉलोनियों और पेट्रोल पंप पर कुत्तों के रहने की व्यवस्था करे सरकार’
प्रतिस्पर्धा से सुधार की पहल
राज्य शिक्षा केंद्र संचालक धनराजू एस ने बताया कि सुधार की दिशा में कार्य निष्पादन के साथ जिलों के स्कूलों के मध्य एक स्वस्थ प्रतियोगिता भाव पैदा करने की दृष्टि से यह व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में मुख्यतः बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्धियां, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास, समानता, अधोसंरचना एवं भौतिक सुविधाएं, सुशासन प्रक्रियाएं और नव भारत साक्षरता कार्यक्रम जैसे 7 मुख्य भागों में बांटते हुए कुल 39 सूचकांकों के आधार पर अंक निर्धारित किए गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक