मनोज यादव, कोरबा. जिले में रफ्तार का कहर जारी है. जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. इस भीषण हादसे में बालको हाउसिंग बोर्ड निवासी शब्बीर खान की जान चली गई. पूरी घटना दर्री थाना अंतर्गत डेम के ऊपर की बताई जा रही है.
घटना के बाद 112 के माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया. जहां शव का पंचनामा किया गया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें