Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को राजस्थान के तीन संभागों के दौरे पर थे। जिसमें बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बीकानेर और उदयपुर के बाद वह माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में भी शामिल हुए।
जहां उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी के किये हुए कार्य को गिनाया और कहा कि बीजेपी की सरकार ने 10 साल में भारत में कई सारे परिवर्तन किये हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश में गुलामी की हर निशानी को उखाड़ फेंकेगी।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास ना तो नेता है, ना ही नीयत और ना ही कोई सिद्धांत है। इसलिए देश की जनता ने तय कर लिया है कि राजग इस बार 400 पार।
शाह ने कहा ‘‘इंडी अलायंस के लोग अपने बेटे-बेटी और परिवार के लोगों को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। ऐसे लोग देश का क्या भला कर सकते हैं। ये लोग सिर्फ परिवार का भला करने के लिए हैं। जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, देश के लोकतंत्र को चार नासूरों ने ग्रसित किया। परिवारवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, जातिवाद.. मोदी जी ने 10 साल के अंदर परिवारवाद को समाप्त किया, तुष्टिकरण को समाप्त किया, जातिवाद को समाप्त किया, भ्रष्टाचार को समाप्त किया।
बता दें कि शाह राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर पहले बीकानेर पहुंचे। जहां उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया। बीकानेर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ