लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि पूरी घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के कुसुमकसा गांव के आगे जमहि मोड़ की है. जानकारी के मुताबिक कार चालक खेमराज दल्लीराजहरा का रहने वाला है. जो अपनी कार क्रमांक सीजी 09 0330 से अपने भाई को लेकर गुजरा गांव छोड़ने गया था. भाई को छोड़ने के बाद वापस दल्लीराजहरा अपने घर जा रहा था, तभी कुसुमकसा के आगे जमहि मोड़ के पास ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गई.
घटना के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस और 108 की टीम घटना स्थल में पहुंची. 108 की मदद से मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अब जांच में जुट गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें