कुमार इंदर, जबलपुर: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। लोकसभा क्लस्टर की मीटिंग लेने जबलपुर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर को लेकर दिए दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, दिग्विजय सिंह दया के पात्र हैं। कांग्रेस नेता फ्रस्टेशन में है इसलिए वह ऊलजलूल बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह की चमक अब फीकी पड़ रही है तो ऊलजलूल बयान दे रहे हैं। दरअसल, दिग्विजय सिंह के बीजेपी और RSS पर दिए बयानों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर भी टिप्पणी की। कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ जी बहुत समझदार है लेकिन उन्होंने देर कर दी। कमलनाथ जी जैसे लोगों की बीजेपी में जरूरत नहीं है।

RSS पर दिए बयान पर दिग्विजय की सफाई: बोले- चड्डी छाप, पेंट छाप कहना अवमानना नहीं, यह सिर्फ बीजेपी की कुटिल दिमाग की उपज है

पश्चिम बंगाल में नहीं बचा लोकतंत्र

इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल की सरकार पर भी निशना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पुलिस, नेताओं और गुंडों का नेक्सस चल रहा है। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पार्टी के ऑफिस में महिलाओं के आबरू लूट ली जाती है और वहां की महिला मुख्यमंत्री खामोश रहती है। दिल्ली में कैंडल लेकर निकलने वालों को पश्चिम बंगाल के लिए भी सामने आना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग में 3 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति: मेडिकल और दस्तावेज परीक्षण के लिए लगेंगे विशेष कैंप, डिप्टी CM ने दिए ये निर्देश

बैठक में लोकसभा की तैयारी को लेकर चर्चा

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर क्लस्टर वाइस बैठक हो रही है। बैठक में लोकसभा की तैयारी को लेकर चर्चा की जा रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर 4 से 5 सीटों का एक क्लस्टर बनाया गया है। इस बैठक को संबोधित करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर पहुंचे थे। कैलाश विजयवर्गीय के साथ राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भी मौजूद थी। जहां संभागीय कार्यालय में उन्हें उन्होंने संगठन और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H