लगता है SC में मौजूद थे श्रीकृष्ण, उन्होंने जनतंत्र का चीरहरण रोका- सीएम केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है, छठे दिन की शुरुआत नियम संख्या 280 (विशेष उल्लेख) के साथ हुई
वहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव प्रकरण पर भी अल्पकालिक चर्चा की गई.
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने भी सदन को संबोधित किया.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत के बाद बीजेपी पर जमकर बरसे.
उन्होंने कहा कि गीता में एक श्लोक है यदा यदा ही .... इसका मतलब जब जब धरती पर अन्याय बहुत अधिक हो जाएगा तो मैं जन्म लूंगा.
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कृष्ण जी वहां थे, कैमरे ऑफ नहीं होने दिए...
जैसे उन्होंने द्रौपदी का चीरहरण रोका, उसी तरह उस दिन उन्होंने जनतंत्र का चीरहरण रोका.
ऐसा लगता है कि कल सुप्रीम कोर्ट में भी भगवान मौजूद थे, शायद चीफ जस्टिस के अंदर भगवान बैठे थे। हम सुप्रीम कोर्ट और सारी बेंच को धन्यवाद देना चाहते हैं.
नशा करते है राहुल गांधी… BJP बोली- मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा देश, इस बयान से मचा बवाल
Learn more