NEET UG 2024:  विदेश के 14 शहरों में आयोजित होगी नीट यूजी परीक्षा

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कराया जाता है.

इस बार भी एनटीए एग्जाम का आयोजन करेगा, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

इस परीक्षा में भारत ही नहीं बल्कि विदेश के छात्र भी शामिल होते हैं.

अब नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) का आयोजन विदेश के 14 शहरों में भी होगा.

अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 09 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होगा. परीक्षा के नतीजे 14 जून 2024 को जारी होंगे.

भारत में इस परीक्षा का आयोजन करीबन 554 केंद्रों पर होगी.

इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1700 रुपये का भुगतान करना होगा.

जबकि अप्लाई करने वाले ओबीसी/EWS/NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1600 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी/एसटी/ थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपये है.

– कुवैत- कुवैत सिटी – संयुक्त अरब अमीरात- दुबई – संयुक्त अरब अमीरात- अबू धाबी – थाईलैंड- बैंकॉक – श्रीलंका- कोलंबो – कतर- दोहा – नेपाल- काठमांडू – मलेशिया- कुआलालंपुर – नाइजीरिया- लागोस – सऊदी अरब- रियाद – सिंगापुर- सिंगापुर

सच हुई बाबा वेंगा की 2024 को लेकर ये 2 भविष्यवाणियां …