
Rajasthan News:राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन ने विभिन्न 15 दवाओं के नमूने अमानक पाये जाने पर 14 दवा कम्पनियों को इन दवाओं की आपूर्ति के लिए प्रतिबंधित किया है।
आरएमएससी की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया कि मै. जेपीईई ड्रग्स को विटामिन-ए पीडियाट्रिक ओरल सॉल्यूशन (विटामिन-ए कॉन्सेंट्रेट ऑयल), मै. एंजीप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड को कैथेटर, साइज-10, मै. इन स्विफ्ट लिमिटेड (यूनिट-तृतीय) को कैल्शियम विद विटामिन-डी टैबलेट यूएसपी/कैल्शियम एण्ड कोलेकैल्सीफेरॉल टैबलेट बीपी/कैल्शियम एण्ड विटामिन-डी3 टैबलेट (एलिमेंटल कैल्शियम 500 मिलीग्राम, विटामिन-डी3-250 आईयू), मै. एलायन्स बायोटेक को लिवोसेटिरिज़िन टैबलेट-5एमजी के नमूने अमानक पाये जाने पर दवाओं की आपूर्ति के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

इसी प्रकार मै. अस्तम हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड को एमोक्सिसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट-500 एमजी प्लस 125 एमजी, मै. मेरिल डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड को एंटी बी ब्लड ग्रुपिंग सीरम (एंटी बी मोनो क्लोनल सीरम), मै. कैडिला फार्मास्यूटिकल्स को बाइफैसिक आइसोफेन इंसुलिन इंजेक्शन-40 आईयू/एमएल(आर-डीएनए ऑरिजन), मै. विंग्स बायोटेक और मै. स्कॉट एडिल फार्मेसिया लिमिटेड को मेटफोर्मिन एचसीएल और ग्लिमेपिराइड टैब मेटफॉर्मिन एचसीएल-500 मिलीग्राम, ग्लिमेपिराइड-1 मिलीग्राम तथा मै. मेडिपोल फार्मास्यूटिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को डोम्पेरिडोन ओरल ड्रॉप्स-10एमजी/एमएल (10एमएल) के नमूने अमानक पाये जाने पर दवाओं की आपूर्ति के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
आरएमएससी की प्रबंध निदेशक ने बताया कि मै. अलायन्स बायोटेक को क्लोमीफीन टैब-50 एमजी, रीवप्रा फोरम्यूलेशन प्राइवेट लिमिटेड को कफ सिरप/एक्सपेक्टरेंट(50) एमआई, मर्करी लेबोरेट्रीज लिमिटेड को पैरासिटामोल टैब-500 एमजी, मै. आईओएन हैल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को पैंटोप्राज़ोल-40 मिलीग्राम एण्ड डोमपरिडोन-30 मिलीग्राम एवं मै. एगरोन रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड को विटामिन डी टैबलेट कैल्शियम यूएसपी/कैल्शियम और कोलेकैल्सीफेरॉल टैबलेट बीपी/कैल्शियम एण्ड विटामिन-डी3 टैबलेट के नमूने जांच में अमानक पाये जाने पर इनकी आपूर्ति के लिए प्रतिबंधित किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बेटी के साथ मार्केट गए पिता की हार्ट अटैक से मौत, जेब से पैसा निकालते ही बेसुध होकर गिरा, Video Viral
- Ansal Group के बैंक खाते हुए फ्रीज, NCTL ने कब्जे में लिया ऑफिस, LDA के बाद अब RERA भी कराएगा FIR
- RTE से निजी स्कूलों में भर्ती पर मनमानी, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, फर्जी एडमिशन पर भी किया जवाब-तलब
- MPPSC 2024 Mains and 2025 Pre Results: मेंस में 339 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट, राज्य सेवा प्री एग्जाम में इतने उम्मीदवार हुए सफल
- CG CRIME : शादी का झांसा देकर आदिवासी युवती से दुष्कर्म, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा