राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश माशिमं की दसवीं-बारहवीं परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन आज से शुरू होगा। मूल्यांकन के लिए करीब 25 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 17 लाख परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। 10वीं का आखरी पेपर 28 फरवरी और 12वीं के एग्जाम 5 मार्च तक चलेंगे।

इस साल मूल्यांकन के लिए प्रति कॉपी 15 और 16 रुपए मिलेंगे। मूल्यांकनकर्ताओं को 10वीं की प्रति कॉपी जांचने पर 15 रुपए मिलेंगे और 12वीं की कॉपी पर 16 रुपए दिए जाएंगे। पिछले साल 10वीं की कॉपी जांचने पर 12 रुपए और 12वीं की कॉपी का मूल्यांकन करने पर 13 रुपए दिए गए थे।

MP Board Exam 2024 Result: 15 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी, 22 फरवरी से होगा परीक्षा का मूल्यांकन

मूल्यांकन में गलती करने पर 100 रुपए प्रति नंबर कटेंगे। किसी तरह की गलती, नंबर कम या अधिक मिलने पर प्रति अंक के लिहाज से 100 रुपए काटा जाएगा। आपको बता दें कि MP बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है।

महाकाल की नगरी में MoU नहीं सीधे होगा भूमिपूजन: उज्जैन में प्रदेश की पहली इन्वेस्टर्स समिट, सीधे आएगा निवेश, CM मोहन आज करेंगे समीक्षा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H