रोहित कश्यप, मुंगेली। नशे की हालत में स्कूल आना और अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेने पर सहायक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई हो गई. कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने टीचर को निलंबित कर दिया है. इसे भी पढ़ें : दरिया दिल चायवाला : अपना पेट काटकर गरीब, जरुरतमंदों और अनाथों का पेट पाल रहे लाल बहादुर, टपरी पर समाजसेवियों और सेवादारों से भी नहीं लेते पैसे
बता दे कि कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी जीएल चतुर्वेदी ने लोरमी विकासखंड के ग्राम नवलपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक दुर्गेश राठौर को निलंबित किया है. दरअसल, कलेक्टर जनदर्शन में सहायक शिक्षक दुर्गेश राठौर के विरुद्ध नशे की हालत में विद्यालय आने और अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी.
इसे भी पढ़ें : 22 February Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों को चाल, जानिए अपनी राशि…
कलेक्टर ने तत्काल जांच के लिए डीईओ को निर्देशित किया, जिन्होंने लोरमी बीईओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई. निलंबन अवधि में दुर्गेश राठौर को लोरमी बीईओ कार्यालय में संलग्न करते हुए जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : मासूम की गला रेतकर हत्या, पत्ते से ढका मिला शव, इलाके में मचा हड़कप, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर
दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को दी अनुकंपा नियुक्ति
कलेक्टर की पहल पर शिक्षा विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. लोरमी विकासखंड के प्राथमिक शाला बिठलदह में पदस्थ रहे दिवंगत शिक्षक लक्ष्मीनारायण के आश्रित अमन कुलमित्र को, लोरमी के प्राथमिक शाला देवरहट में पदस्थ रहे दिवंगत रामचंद्र ध्रुव के आश्रित रोहित कुमार ध्रुव और प्राथमिक शाला जरहापारा में पदस्थ रहे दिवंगत नरेंद्र कुमार पटेल के आश्रित साधना पटेल को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक