संगरूर. विजीलेंस ब्यूरो ने संगरूर के थाना लोंगोवाल में तैनात सहायक सब इंस्पैक्टर (ए.एस.आई.) चतर सिंह को 10,000 रुपए लेते गिरफ्तार किया है. इस संबंधी जानकारी देते हुए ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को बिंदर सिंह द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया पकड़ा गया एएसआई है.

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो रेंज पटियाला से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त ए.एस. आई. उसके रिश्तेदार रणजीत सिंह को थाना लोंगोवाल में केस में नामजद किए जाने के बाद उससे 10,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त सब- इंस्पैक्टर रणजीत सिंह के घर से एक कार भी ले गया है जो उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ए. एस. आई. रणजीत सिंह की पत्नी को भी केस में नामजद करने की धमकिया दे रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद पटियाला रेंज की विजीलैंस टीम ने ए.एस.आई. चतर सिंह को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में बिंदर सिंह से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.