मुजफ्फरनगर. जनपद के चरथावल में आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर एक छह साल के बच्चे को मार डाला. मृतक बच्चा बहेड़ी स्कूल में कक्षा तीन का विद्यार्थी था. वह बच्चों के साथ अपने बाबा के पास खेत पर जा रहा था.
गांव होशियारपुर निवासी ओमकार का बेटा देव उर्फ गोलू (6) बुधवार शाम करीब चार बजे खेत पर बाबा चमनलाल से पास जा रहा था. उसके साथ कई बच्चे भी थे. रास्ते में चार-पांच कुत्तों के समूह ने उसे घेर लिया और नोंचना शुरू कर दिया. भयभीत होकर अन्य बच्चे भाग गए. वहीं, कुत्तों के हमले से डरा सहमा बच्चा चीखने लगा. इसी बीच उसके बाबा मौके पर पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें – Politics: सपा को झटके पे झटका, स्वामी प्रसाद और शेरवानी के बाद योगेंद्र तोमर ने राष्ट्रीय सचिव पद से दिया इस्तीफा
उन्होंने कुत्तों के चुंगल से पोते को बचाया, लेकिन उसकी गर्दन और छाती पर दर्जनों घाव बने थे. आनन-फानन परिजन बच्चे को लेकर स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय पहुंचे. चिकित्सकों ने घायल को मेरठ रेफर करने की बात कही. उसने चिकित्सकों से यहीं उपचार करने की गुजारिश की।मगर बच्चे की मौत हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक