राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में बड़ा तालाब के नजदीक होटल ताज के सामने स्थित भदभदा बस्ती में लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कल यानी बुधवार को विरोध के चलते 30 मकान ही जमींदोज हुए थे, वहीं आज 100 और लोगों ने अपने मकान हटाने की सहमति जिला प्रशासन को दे दी है। ऐसे में गुरुवार को इन मकानों पर भी बुलडोजर चलेगा।
बेखौफ बदमाशों का आतंकः तलवार लहराने का वीडियो वायरल, बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज है मामले
बस्ती में 386 हैं झुग्गी
इन मकानों को जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने चिह्नित कर लिया है। बतादें कि, एनजीटी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। इस बस्ती में कुल 386 मकान हैं। इसी के चलते आज 100 झुग्गी वासियों को शिफ्ट कर अतिक्रमण की कार्यवाही की जाएगी। इस बीच यहां भारी पुलिस बल तैनात है। साथ ही आला अफसर भी मौके पर मौजूद है।
डिप्टी सीएम देवड़ा और कॉमेडियन भारती पहुंचे उज्जैनः बाबा महाकाल का दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद
बतादें कि, इस समय स्कूली बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं बस्ती के अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान हर छोर में पुलिस बल तैनात मौजूद हैं। जिसके चलते सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में बच्चे किसी तरह तो स्कूल चले जाते हैं, लेकिन वापस आने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक