फिरोजाबाद में लगातार चोरी और लूट की खबरें सामने आ रही हैं चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में एक ऐसी है चोरी की घटना सामने आई थी जिसमें फिरोजपुर कैंट में गत रात गनपॉइंट पर दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
इस घटना के बाद दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है। दुकानदार और व्यवसाय इस घटना के बाद काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इसे लेकर वह लगातार विरोध के साथ बढ़ते हुए नजर आए हैं। इस घटना का विरोध करते हुए दुकानदारों ने दुकानें बंद कर का ऐलान किया है। वायवासी नेशनल हाईवे स्थित चुंगी नंबर 7 पर धरना देने का ऐलान किया है।
जेल में भेजना था सामान
इस घटना के संबंध में दुकानदार अशोक ने बताया कि वह बीती रात अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था लेकिन इस दौरान ही मोटसाइकिल पर सवार 2 लुटेरे आए और दुकान बंद करने माना किया। लुटेरों ने दबाव डालते हुए कहा की वह दुकान अभी बंद न करे क्योंकि उन्होंने सामान जेल में भेजना है। जब दुकानदार ने इंकार किया तो आरोपियों ने पिस्तौल निकाल की और दुकान से घी, तेल, बादाम व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इसके बाद से ही बाजार में माहोल गर्म हो गया है। लुटेरे की हरकत से व्यवसाय बेहद नाराज है और पुलिस पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की लापरवाही का ही है क्या नतीजा है कि आए दिन व्यवसाईयों के साथ इस तरह की घटना हो जाती है।
- भंडारपदर मुठभेड़ अपडेट: मारे गए 10 वर्दीधारी नक्सलियों में से 6 की हुई पहचान, मड़कम मासा समेत कई बड़े इनामी शामिल
- कलयुगी बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, पहले मारी गोली फिर चाकू से किया वार, जानें पूरा मामला?
- इंदौर में खाद्य विभाग की छापेमार करवाई: तिरुपति बेकर्स में मिली भारी गड़बड़ी, गोडाउन किया सील
- कांग्रेस विधायक का विवादित पोस्ट: CG में 10 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद जवानों का जश्न नहीं आया रास! कहा- आधुनिकरण के नाम पर आदिवासियों को मारकर जश्न मना रहे
- लखनऊ में दिलजीत का कॉन्सर्ट : फैंस पर चढ़ा पंजाबी गानों का खुमार, जमकर थिरके पंजाबी सिंगर