चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. शहर में गुरुवार रात को ग्रीन चौक के पास वाहनों की जांच चल रही थी. इस दौरान पुलिस को दो गाड़ियों से रुपयों से भरा बैक मिला है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों से 5 लाख रुपए बरामद किया. पुलिस ने बताया कि एक एसयूवी की तलाशी में 3 लाख 28 हजार रुपए मिले. वहीं दूसरे स्विफ्ट कार से 1 लाख 73 हजार रुपए बदामद हुआ. मोहन थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
पुलिस जांच में पता चला कि एसयूवी चालक एक ट्रैक्टर व्यवसायी है. वह अपने शो रूम जेवरा सिरसा से 3.28 लेकर बैग में लेकर मालवीय नगर अपने घर आ रहे थे. वहीं दूसरा रंजीत सिंह पोल्ट्री व्यवसायी था, जिसके स्विफ्ट से 1.75 बरामद हुआ है.
दोनों ने अपने दस्तावेज दे दिए हैं और कल चुनाव आयोग को इसकी जानकारी भेजी जाएगी. वहीं अभी दस्तावेज दिखाने के बाद उनकी रकम पुलिस ने लौटा दी है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इन पैसों का कोई राजनैतिक कनेक्शन नहीं पाया, जिससे चुनाव में पैसों का दुरूपयोग हो.
बता दें कि प्रदेश में आचार संहिता लागू है. किसी को भी 50 हजार से ज्यादा नकद ले जाने की अनुमति नहीं है. इसी के तहत प्रदेशभर चौकी पर जांच चल रही है.