हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में बदमाशों को आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बदमाश लूट, चोरी और मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला इंदौर शहर से सामने आया है। जहां छुट्टी पर घर आए आर्मी जवान की बदमाशों ने पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना शहर के खजराना थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी उमराव सिंह के मुताबिक, ओम प्रकाश लोहिया और उसका बेटा आकाश लोहिया क्षेत्र के कुख्यात बदमाश है। दो दिन पहले हुए विवाद के दौरान आकाश और उसके पिता ने आर्मी जवान के साथ विवाद किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।

हैवानियत की हदें पारः सफेद चादर को लेकर रेलवे कर्मी ने की दिव्यांग के साथ मारपीट, Video वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी उसे जमीन पर गिराकर पीट रहे हैं। जबकि महिला के साथ भी हाथापाई की जा रही है। वहीं मौके मौजूद अन्य लोग तमाशबीन रहे। हालांकि, आर्मी जवान के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अरोपी बेटा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह महिला भी निकली घूसखोर: 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, आशा कार्यकर्ताओं से मांगे थे पैसे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H