दो महीने के बच्चे को पेड़ के नीचे सुलाकर, 12वीं की परीक्षा देने पहुंची मां...

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के कोठारी गांव में रहने वाली भाग्यश्री रोहित सोनुले अपने दो महीने के बच्चे के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचीं.

उनका आज 12वीं बोर्ड का पेपर था और घर में बच्चे को संभालने वाला कोई नहीं था.

तो उन्होंने परीक्षा केंद्र के बाहर पालना एक पेड़ के नीचे रखा और बच्चे को पालने में सुलाकर पेपर देने चली गई.

बच्चे को पालने में और मां को पेपर देता देख पुलिस महिला कर्मी मदद के लिए आगे आई

और जितनी देर परीक्षा चली पुलिस कर्मी ने ही बच्चे को संभाला.

एक तरफ मां परीक्षा लिख रही थी तो दूसरी ओर बीच-बीच में जाकर बच्चों को भी देख भी रही थी.

CBSE Board Exam 2024: बदला 10वीं, 12वीं परीक्षा का पैटर्न, जानिये कैसा होगा नया पैटर्न