न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी के हमले से फिर एक किसान की मौत हो गई। जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रशासनिक अमले पर हमला कर दिया। इस दौरान दो ग्रामीणों को गोली लगी। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों जिंदगी और मौत की जंग लग रहे है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की फायरिंग में दो ग्रामीण घायल हुए है।
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के डुगमनिया ठेंगहरा का है। पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ से आया हाथियों का दल जिले में लगातार उत्पात मचा रहा है। किसानों के कच्चे मकान व फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे है। हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत से नाराज ग्रामीणों ने प्रशानिक अमले पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी व मौजूद अधिकारियों पर पथराव कर दिया।
इस हमले में पुलिसकर्मी को चोट आई है। पुलिस अधिकारी के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। नाराज ग्रामीण रात से विरोध कर रहे है। इस दौरान दो ग्रामीणों को गोली लगी। ग्रामीणों का आरोप है कि वन अमला द्वारा की गई फायरिंग में दो ग्रामीण घायल हुए। गोली लगने से ग्रामीणों को अनूपपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति है। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक हाथी के बच्चे की करेंट लगने से मौत हुई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक