राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राहुल गांधी मध्य प्रदेश में लोगों के बीच पहुंचकर न्याय की बात करेंगे तो इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार से लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता हितग्राहियों के घर पहुंचकर उनकी जीवनशैली में आए बदलाव पर चर्चा करेंगे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा को विफल करने के साथ बीजेपी ने ये बड़ी तैयारी की है. बीजेपी ने फैसला लिया है कि जिस दिन राहुल गांधी मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगे ठीक उसी वक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के साथ सरकार के मंत्रियों से लेकर सांसद, विधायक और बीजेपी के बड़े नेता केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों के पास पहुंचेंगे.
न्याय यात्रा लेकर राहलु गांधी मार्च की दूसरी तारीख को मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं. उधर, यात्रा चंबल के मुरैना से प्रदेश में प्रवेश करेगी और इधर मुख्यमंत्री-मंत्री अलग-अलग इलाकों में हितग्राहियों के बीच होंगे. राहुल गांधी केंद्र और मध्य प्रदेश की सरकार पर निशाना साधेंगें तो प्रदेश सरकार केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी शासनकार्य की उपलब्धियों का बखान करेगी.
बीजेपी का हितग्राही संपर्क अभियान
दरअसल बीजेपी गांव चलो अभियान की तर्ज पर हितग्राही संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. 25 फरवरी को मध्य प्रदेश आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में तीन हितग्राहियों से संपर्क कर अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद तमाम दिग्गज नेता केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के बीच पहुंचेंगे. राहुल के प्रदेश में मौजूद रहने के दौरान 2 से 4 मार्च तक मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री, सांसद, विधायक हितग्राहियों के घर पहुंचेंगे. बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि 25 फरवरी की शाम को अमित शाह भोपाल में तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक