कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत कम वक्त रह गया है, इसी के साथ ही चुनावी मैदान में उतरने की चाह रखने वाले लोग भी दावेदारी जताने लगे है, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पुलिस कैडर के सीनियर IPS अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का वीडियो सामने आया है, जिसमे वो अपनी मजबूत दावेदारी को बताते हुए PM मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे है।
दरअसल ये वीडियो स्पेशल डीजी पुलिस पुरुषोत्तम शर्मा का है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकी है। वे मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडना चाहते है। पुरुषोत्तम शर्मा के लोग लोकसभा क्षेत्र में सर्वे में भी जुट गए है। उन्होंने खुद के सोशल मीडिया पेज पर लोगों से समर्थन भी मांग रहे। खास बात ये है कि वे नौकरी से इस्तीफा दिए बगैर ही चुनाव की तैयारी में जुट गए है।
लोगों को अपनी भावना जताई
पुरुषोत्तम शर्मा ने एक वीडियो जारी किया है, जिनमें वे कह रहे है कि ” मेरे मुरैना और शिवपुरी के परिवारजनों आप सभी को मैं दिल से परिणाम करता हूं, मैं अपने इस वीडियो के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि मैंने पूरे क्षेत्र मुरैना और शिवपुरी में अकेले भ्रमण किया और पाया है कि आप सभी का अपार प्रेम मेरे साथ जुड़ा हुआ है। आपकी जो भावना है मेरे जैसे व्यक्तित्व को आप अपना लीडर बनना चाहते हो इसके लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आज अपने बारे में बताना चाहता हूं कि मैं ग्रामीण परिवेश से निकला हुआ व्यक्ति हूं। मेरे पिता एक किसान और शिक्षक है, मेरी शिक्षा ग्वालियर में हुई है। उसके बाद मेंने इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है। ईश्वर की कृपा हुई कि मैंने बहुत कम उम्र में आईपीएस एग्जाम को क्रैक किया और उसमें चयनित हुआ।
36 साल से पुलिस विभाग में सेवारत
सेलेक्शन के बाद में मध्य प्रदेश में अपनी सेवाएं 36 साल से दे रहा हूं और पुलिस में डीजीपी का पद सुशोभित कर रहा हूं और जल्दी रिटायर्ड हो रहा हूं और आपकी सेवा के लिए समर्पित हो रहा हूं। इसके बाद आपके सामने रहूंगा। मैंने अपनी सेवा के दौरान इंग्लैंड से एमबीए की पढ़ाई की है जो बहुत उच्च कोटि की है और एलएलबी और एलएलएम भी किया हुआ है। इस तरह शिक्षा मैंने बहुत उच्च दर्जे की प्राप्त कर रखी है। मैं बहुत प्रभावशाली व्यक्तित्व रखता हूं शासन के साथ मैंने मिलकर काम किया है और मैं बहुत नेक नीयत से आपकी सेवा करना चाहता हूं। क्योंकि मेरे दिल में एक सेवक की तमन्ना है। मुझे आप लोगों से केवल प्यार और मोहब्बत चाहिए उसके बदले में मैं आपके साथ चौगुनी ताकत के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। मैं कई योजनाओं को अपने दिमाग में रखा हुआ हूं उस पर काम करना चाहता हूं।
कैलारस की फैक्ट्री पुनर्जीवित हो
उन्होंने PM मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने इंदौर की टेक्सटाइल कंपनी के वर्कर को रुपए दिया है उसी तर्ज पर मैंने कैलारस की बंद पड़ी फैक्ट्री के किसानों के ऋण को लेकर जो मांग उठाई थी। मुख्यमंत्री ने मांग को भी पूरा करने का आश्वासन दिया है। लेकिन अभी यह अधूरी है। मैं चाहता हूं कि कैलारस की फैक्ट्री पुनर्जीवित हो मेरे पास कई ऐसे लोग हैं जो मेरे साथ मिलकर उसे पुनर्जीवित करने के लिए तैयार है। मैं कैलारस की फैक्ट्री को फिर से पुर्नजीवित करके जो किसानों का ऋण बचा हुआ है उसे दिलवा कर आप लोगों के लिए क्षेत्र में बहुत ज्यादा विकास करूंगा और लोगों को नौकरियां दिलवाऊंगा।
वीडियो में बताई अपनी योजनाएं
जनप्रतिनिधि चुने जाने पर पुरुषोत्तम शर्मा ने पूरा प्लान वीडियो में बताया और यह भी कहा है कि श्योपुर क्षेत्र जो बॉर्डर एरिया है वहां पर नई बटालियन की स्थापित करने के लिए काम करूंगा। मैं मुरैना और श्योपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए समर्पित भाव से रहूंगा ताकि पुलिस अच्छे से कम कर सके। मैं लगातार अपनी योजनाओं को अपनी वीडियो के माध्यम से पहुंचाता रहूंगा आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। गौरतलब है की स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा और उनसे जुड़े हुए विवाद काफी सुर्खियों में रहे हैं एक बार फिर नौकरी में रहते हुए चुनावी तैयारी के शंखनाद को लेकर पुरुषोत्तम शर्मा चर्चा में आ गए हैं
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक