कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने जबलपुर एयरपोर्ट की आधुनिक नए टर्मिनल बिल्डिंग पर ट्वीट कर बधाई दी है। तन्खा ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जबलपुर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
तन्खा ने एक्स (X) पर लिखा- हमारे सांसद एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के प्रयास से सौगात मिल रही है। इसमें वकीलों, शहर की जनता, प्रेस और मीडिया का भी योगदान है। कमलनाथ सरकार ने जमीन दी और भारत सरकार ने इसे बनवाया है। पीएम नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। 450 करोड़ रुपए की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग बनी है। पीएम मोदी जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का 29 फरवरी को वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी अन्य निर्माण कार्यों का भी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। प्रदेश का सबसे दूसरा सबसे बड़ा रनवे बनकर तैयार है। ए 320/321 जैसे बड़े एयरक्राॅफ्ट भी आसानी से अब लैंड हो सकेंगे। नाइट लैंडिंग में भी अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। 2750 मीटर लंबे रनवे के साथ यह प्रदेश का दूसरा सबसे लंबा रनवे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक