मौत की झूठी खबर फैलाने के 20 दिन बाद एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ट्रेडिशनल लुक में नजर आई हैं. हाथों में पूजा की थाली लिए मंदिर के बाहर पूनम को स्पॉट किया गया है. इस दौरान पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने कहा कि उन्हें पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है. उनपर किसी भी प्रकार का कोई भी केस नहीं हुआ है.
बता दें कि मंदिर के बाहर से पूनम पांडे (Poonam Pandey) का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने मीडिया से कहा कि ‘मुझे पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है. मैं बचपन से ही फेमस हूं, ये एक अच्छे कॉस के लिए था. आज देशभर में, दुनियाभर में लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में पता है. बहुत सारे लोग देख रहे हैं, सुन रहे हैं, जान रहे हैं, वैक्सीन ले रहे हैं. ये कितनी खूबसूरत चीज है. हमें तो इसका जश्न मनाना चाहिए. कितने सारे लोगों की जान बीच है.’ Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …
नहीं हुआ है केस- पूनम
पूनम ने आगे कहा, ‘देखिए सबसे पहली बात जो मैं आप लोगों को बोलना चाहूंगी, मैंने कोई गलती नहीं की है. मैं जो भी किया है सही किया है. मेरे ऐसा करने से बहुत सारी औरतों की जान बची है और अगर मेरे एक झूठ बोलने से किसी औरत की जान बचती है तो मैं ऐसे 100 बार मरूंगी. आपको बता दूं मुझपर कोई केस नहीं हुआ है. मुझपर किसी भी प्रकार का कोई भी केस नहीं हुआ है. बाकी जिन लोगों को जलना है वो जलें। मुझे कोई दिक्कत नहीं है.’ Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
ये था मामला?
बता दें कि 2 फरवरी को पूनम पांडे (Poonam Pandey) के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया था. इस पोस्ट में लिखा था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे का निधन हो गया है. लोग पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर सुनने के बाद सदमे में चले गए. कुछ लोगों को यकीन नहीं हुआ. वहीं कुछ सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. एक दिन बाद पूनम सामने आईं और उन्होंने बताया कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर की बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी मौत का ड्रामा किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक