कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर के केंद्रीय जेल पहुंचे। जहां उन्होंने केंटीन में कैदियों के परिजनों से बात की। इस दौरान प्याऊ को गंदा देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और फिर खुद ही उसकी सफाई करने लगे। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने ग्वालियर केंद्रीय जेल का औचक निरीक्षण किया। केंद्रीय जेल के बाहर कैदिओं से मुलाकात करने आए परिजनों की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने सेंट्रल जेल की केंटीन में पहुंचकर कैदिओं के परिजनों से बातचीत की।

न्याय यात्रा के जरिए अलग अलग वर्गों को साधेगी कांग्रेस: शिवपुरी में आदिवासियों से संवाद करेंगे राहुल गांधी, कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

वहीं निरीक्षण के दौरान प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर जेल केंटीन में प्याऊ को गंदा देखा, तो वे सफाई करने खुद ही जुट गए। हालांकि ऊर्जा मंत्री ने साफ सफाई की व्यवस्था न होने पर जेल प्रबंधन से नाराजगी जाहिर की और कहा कि भविष्य में इस तरह की कमी नजर नहीं आनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार की तारीफ कीः विवेक तन्खा ने जबलपुर एयरपोर्ट की आधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग पर ट्वीट कर दी बधाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H