12 साल की उम्र में पानीपूरी बेचता था ये क्रिकेटर…
संघर्ष और संकल्प कर हर सपने को पूरा करने का सटीक
उदाहरण भारतीय टीम के स्टार ओपनर Yashasvi Jaiswal ने स्थापित किया है.
Yashasvi Jaiswal का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हुआ था. क्रिकेटर बनने की चाह में 11 साल की उम्र में यशस्वी मुंबई आ गए थे.
आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वे रातों को पानीपूरी बेचते थे, और क्रिकेट क्लब के टेंट पर ही रहते थे.
आज Yashasvi Jaiswal अपनी कड़ी मेहनत और लगन से दो दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
Yashasvi Jaiswal ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज के केवल 3 मैचों में ही 545 रन बना चुक
े हैं.
वे इन तीन मैच में 20 छक्के लगा चुके हैं जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी एक सीरीज में सर्वाधिक है.
Bhool Bhulaiya 3 में बनेगी National Crush के साथ Kartik की जोड़ी
Learn more