बीडी शर्मा, दमोह: बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत यादव को पार्टी ने पद से हटा दिया है। ऑडियो वायरल होने के बाद दमोह युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि भरत यादव का एक महिला से बातचीत के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ था।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने भरत यादव को पद से हटाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के निर्देश पर एक्शन लिया गया है। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का कुछ दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक महिला से बातचीत के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को गालियां दे रहे थे। वायरल ऑडियो पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संज्ञान में लिया और उसके बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी को भारत यादव को पद से हटाने के निर्देश दिए।
नेताओं के लिए किया था अभद्र भाषा का उपयोग
जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने इस पर संज्ञान लिया है। अत: आपको जिला अध्यक्ष के पद से मुक्त किया जाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक