रायपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य चुनाव अधिकारी सुब्रत साहू से मुलाकात की. इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी से व्यापारियों ने अपनी परेशानियों को बताया. जिस पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि व्यापारी कैश लेन-देन करते समय आवश्यक कागजात एवं पहचान पत्र साथ में रखें. बैंकों से लेन देन करते समय पर्ची अपने साथ जरुर रखें. इसके साथ ही चाहे ग्रामीण इलाका हो वहां भी लेन-देन की पर्ची साथ में रखें. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष जैन जितेंद्र बरलोटा, कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ, उपाध्यक्ष चंदर विधनी समेत कई लोग मौजूद थे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि व्यापारी बेवजह परेशान नहीं किए जाएंगे. यह बातें उन्होंने उनसे मिलने पहुंचे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल से कहीं. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अब त्यौहार सीजन शुरू हो गया है ऐसे में व्यापारियों कारोबार बढ़ाने की जगह जाना पड़ता है. व्यापारी के पास 10 लाख से अधिक राशि हो सकती है. इसके लिए व्यापारी के पास पूर्ण दस्तावेज है तो उस पर कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.
गौरतलब है कि इन दिनों विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस व आयकर विभाग विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों की जांच कर रहे हैं. 50 हजार से अधिक कैस होने पर पुलिस विभाग तथा 10 लाख से अधिक कैस होने पर आयकर विभाग कार्रवाई कर रहा है. इसके चलते व्यापारियों को परेशानी भी हो रही है.