मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वे चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की मीटिंग लेंगे। टिकट वितरण पर मंथन किया जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11:00 बजे ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक लेंगे। दोपहर 3 बजे खजुराहो में आम सभा और लोकसभा का बूथ समिति सम्मेलन और शाम 6 बजे भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे के पहले विधायक बूथ तक पहुंचेंगे। बीजेपी के विधायक आज अपने क्षेत्र में हितग्राहियों से मुलाकात करेंगे। हितग्राहियों से मिलकर चर्चा करेंगे कि किन योजनाओं के तहत उनको लाभ मिला है। 25 फरवरी को अमित शाह हितग्राही अभियान की शुरुआत करेंगे। विधानसभा स्तर पर विधायक तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी की बैठक करेंगे।
लोकसभा में जीत के लिए बीजेपी का एक्शन प्लान
बीजेपी ने लोकसभा में जीत के लिए खास प्लान बनाया है। 72 घंटे में 25 लाख कार्यकर्ता 6 करोड़ लाभार्थियों से मिलेंगे। बीजेपी ने लाभार्थी के जरिए बूथ की मजबूती का प्लान बनाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अभियान की शुरुआत करेंगे।
पीसीसी चीफ का दौरा
एमपी में राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक्टिव मोड में है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए जीतू आज गुना, शिवपुरी और कोलारस के दौरे पर रहेंगे। यात्रा को सफल बनाने को लेकर नेता और पदाधिकारी के साथ रणनीति बनाई जाएगी।
पटवारी भर्ती की होगी पहली काउंसलिंग
मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिले मुख्यालय में काउंसलिंग के लिए अलग व्यवस्था बनाई गई। जिला मुख्यालय में काउंसलिंग के लिए अलग से समिति बनाई गई। काउंसलिंग में मूल दस्तावेज के साथ चयनित अभ्यर्थी आए।
भदभदा बस्ती में कार्रवाई जारी
एनजीटी के आदेश के बाद भोपाल के भदभदा बस्ती में कार्रवाई जारी है। अभी तक 261 मकान जमींदोज किए गए है। आज भी प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई जारी रहेगी। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अवैध बस्ती तोड़ी जा रही है। इस कार्रवाई में 1200 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी शामिल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक