Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा डिजिटल चैनल के लिए शुक्रवार को विधानसभा में एक बैठक बुलाई। बैठक में राजस्थान विधानसभा के डिजिटल चैनल निर्माण के प्रस्‍ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

अध्‍यक्ष ने बैठक में विधानसभा डिजिटल चैनल के लिए आवश्यक ढांचागत व्यवस्था, उपकरण, वैधानिक प्रक्रिया, सुरक्षात्मक माप दण्ड, तकनीकी व संपादकीय टीम और आवश्यक वित्तीय व्यवस्थाओं के प्रस्‍ताव तैयार किये जाने के लिए अधिकारियों और प्रसारण विशेषज्ञों से चर्चा की।

17_07_2023-vasudev_devnani_23474185

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने निर्देश दिये कि सभी वैधानिक एवं वित्तीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चैनल प्रारम्भ करने के प्रस्‍ताव तैयार किये जाये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर चैनल की 12 से 14 घंटे तक प्रसारण की व्यवस्था को सुनिश्चित किये जाने के प्रस्‍तावों को अगली बैठक में प्रस्‍तुत किया जाये। लोकसभा टीवी, राज्यसभा टीवी के साथ निजी टीवी और डिजिटल चैनल की ढांचागत, वित्तीय और प्रशासनिक व्यवस्था का अध्ययन किए जाने के लिए भी निर्देश दिए।

राजस्थान विधानसभा देश की पहली विधानसभा होगी जिसका डिजिटल चैनल होगा। इस चैनल पर विधानसभा के सदन की कार्यवाही के सजीव प्रसारण के साथ-साथ राजस्थान विधानसभा और राज्य सरकार की गतिविधियों और योजनाओं का प्रसारण भी होगा।

इसी के साथ ही राजस्थान विधानसभा की गतिविधियों से परिचित कराने के लिए राज्य के स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए भी कार्यक्रम प्रसारित किये जायेंगे। राज्‍य के राजनीतिक व ऐतिहासिक ज्ञान और संविधान से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण भी इस डिजिटल चैनल पर किया जायेगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें