राजकुमार दुबे, भानूप्रतापुर. आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कोमल हुपेंडी को कार्यकर्ताओं सहित पुलिस ने रोक लिया. कोमल हुपेंडी मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज अपने गृहग्राम जा रहे थे. उसके साथ 50 से अधिक कार्यकर्ता थे. सभी तीन वाहन में सवार होकर गांव जा रहे थे. तभी कोरर पुलिस ने कोमल हुपेंडी को रोक लिया और सभी को वाहन के साथ थाना ले गया. इस पर पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति की स्वागत रैली निकाली गई, इसलिए उनको रोका गया.

मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी ने कोमल हुपेंडी को बुधवार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया. उम्मीदवार घोषित होने के बाद वह अपने गांव जा रहे थे. उसके साथ में 50 से अधिक कार्यकर्ता भी थे, सभी तीन वाहन में सवार होकर जा रहे थे. तभी बीच में कोरर पुलिस ने कोमल हुपेंडी सहित कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया. वाहन के साथ सभी को थाना ले जाया गया. पुलिस की सूचना पर एसडीएम और जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई.

   

 

पुलिस ने बताया कि उन्होंने बिना अनुमति लिए रैली निकाल रहे थे. आचार संहिता उल्लंघन के तहत रैली रोकी गई है. पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्रवाई किया है. इस कार्रवाई पर कोमल हुपेंडी ने आरोप लगाया कि सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.

कौन है कोमल हुपेंडी?

कोमल हुपेंडी बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर के रहने वाले हैं. कोमल की उम्र 37 वर्ष है और उन्होंने एमए इतिहास से किया है. कोमल हुपेंडी सहकारिता अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. वे 2007 से लेकर 2016 तक सहकारिता अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि कोमल कोआपरेटिव बैंक के सीईओ भी रह चुके हैं. नौकरी छोड़कर पिछले तीन सालों से वह सक्रिय राजनीति में काम कर रहे हैं.

सांकेतिक फोटो