पकंज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस ने अलग-अलग थानाक्षेत्रों से तीन जनमिलिशिया नक्सली सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में पहली सफलता कुआकोंडा थानाक्षेत्र से  लगी. जहां जवानों की गश्त पार्टी ने बड़े गुडरा इलाके के कानकीपारा से हूँगा करटाम को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. दूसरी सफलता आरनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नीला वाया से मिला. जहां डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार नक्सली कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में शामिल थे.

हूँगा करटाम
  • नक्सली हूँगा करटाम वर्ष 2013 में नकुलनार सप्ताहिक बाजार में प्रधान आरक्षक गौतम पांडे की धारदार हथियार से हत्या कर उसके राइफल एवं मेन पिक सेट को लूटने की घटना में शामिल था.
  • वर्ष 2014 में ग्राम टेटम और एटेपाल के बीच कच्ची सड़क में पुलिस बल को आते देखकर जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से फायरिंग व बम ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था.
  • वर्ष 2015 में ग्राम धनीकरका पोटाकेबिन आश्रम में काला झंडा फहराने की घटना में शामिल था.
  • 28 सितंबर 2015 को ग्राम बड़े गुडरा के कानकीपारा के जंगल में पुलिस पार्टी को जान से मारने की घटना में शामिल था.
  • वर्ष 2016 में ग्राम नकुलनार में आईटीआई भवन निर्माण कार्य में लगे मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था.
  • 26 फरवरी 2017 को ग्राम मोखपाल जर्रीपारा में पुल निर्माण कार्य में लगे मिक्चर मशीन को आग लगा कर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था.
भीमा कवासी

मिली जानकारी के मुताबिक थाना आरनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नीलावाया के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में गश्त सर्चिंग के दौरान पुलिस बल डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर दो नक्सली सदस्य भीमा कवासी और सोमारु मडकम को जिला सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस तरह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

सोमारु मडकम

गिरफ्तार सभी माओवादी जनमिलीशिया सदस्यों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नियत से कुआकोंडा रामपुर मार्ग में ग्राम मंदिर के समीप सड़क किनारे अपने अन्य माओवादी साथियों के साथ 28 जनवरी 2018 को दो आईईडी बम लगाने की घटना में शामिल थे. इसने द्वारा माओवादियों के लिए संत्री ड्यूटी करना. रोड खोदना, गांव वालों को माओवादियों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना, माओवादियों के लिए भोजन व्यवस्था करने समेत कई कामों में शामिल थे.